प्रशांत पंड्या का फिला जगत

डाक टिकट संग्रह के सर्व प्रथम हिन्दी ब्लॉग में आपका स्वागत है | इस माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय भाषा में डाक टिकट संग्रह के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का यह एक प्रयास है |


भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy)
आम चुनाव के माध्यम से लोग लोक सभा (संसद) के सदस्यों को चुनते है, जो हर पाँच साल में आयोजन किया जाता है। सबसे पहला आम चुनाव 1952 में आयोजित किया गया था । लोकसभा में बहुमत पार्टी या गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री बनते है।

जवाहर लाल नेहरू भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री बने।


जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru)
(1947-1964)
भारत के सबसे पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल बने। उन्होंने भारतीय संघ के साथ देशी राज्यों केएकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत के लौह पुरष के रूप में जाना जाताहै।


सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) और उनका जन्म स्थल (नडियाद) (Birth Place of Sardar Patel at Nadiad)


भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रि (Lal Bahadur Shashtri) बने, जिन्होंने हमें "जय जवान - जय किसान" का प्रेरणादायक नारा दिया ।

jaijawan shastri jaikishan

लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shashtri)
(जून 1964 से - जनवरी 1966)

gnanda

गुलजारीलाल नंदा ने दो बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला। पहले जवाहर लाल नेहरू की मौत के बाद और दूसरी बार लाल बहादुर शास्त्री के बाद।

गुलजारीलाल नंदा (Gulzarilal Nanda)



भारत के अन्य प्रधानमंत्री

इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) एक सक्रिय नेता थी और उन्होंने लगातार एकीकरण, एकता और देश की प्रगति के लिए काम किया।

igfdc

इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)
(1966 से - मार्च 1977 और 1980 से 1984 तक)

मोरारजीभाई आर. देसाई (Morarjibhai R. Desai) स्वतंत्रता संग्राम के एक दिग्गज, गांधीवादी और राष्ट्रीय नेता थे। मोरारजीभाई एक योग्य प्रशाशक, साहसी और सिद्धांतों में मानने वाले व्यक्ति थे।

mdesai

मोरारजीभाई आर देसाई (Morarjibhai R. Desai)
(24 मार्च 1977 से - जुलाई 1979)

letter2

चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) किसानों के मसीहा थे उनहोंने ग्रामीण भारत के अर्थशास्त्र और कृषि सुधार पर पुस्तकें भी लीखीहै।

charansingh

चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh)
(जुलाई 1979 से - जनवरी 1980)

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रयोग के माध्यम से राष्ट्रीय गतिविधि के हर क्षेत्र में भारतीय अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए कई कदम उठाए।

rgandhi rgandhi1
राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)
(अक्टूबर 1984 से - अक्टूबर 1989)

अगली पोस्ट में जारी ... / Continued in next post ....

3 comments:

डाक टिकटों के जरिए इतिहास जानना सुखद लगा। धन्यवाद ।
घुघूती बासूती

रोचक तरीका. क्या टिकट आपके संग्रह से है?

Great post and display on the indian leaders. Have added your link in my blog list on my philatelic blog. Nice to see another Indian blogging.

Regds,
Velu